Home उत्तराखंड शहीद अंग्रेज सिंह की 21वीं पुष्यतिथि पर नम आंखों से याद किया

शहीद अंग्रेज सिंह की 21वीं पुष्यतिथि पर नम आंखों से याद किया

काशीपुर। जम्मू के कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए शहीद अंग्रेज सिंह की 21वीं पुण्यतिथि पर गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, एसडीएम राकेश तिवारी समेत अन्य लोगों ने शहीद अंग्रेज सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें देश का सच्चा सपूत बताया। 13 सितंबर 2003 को गांव विजयरंपुरा निवासी अंग्रेज सिंह आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गये थे। बुधवार को उनकी 21वीं पुणतिथि पर उनके आवास पर सुखमनी साहिब का पाठ रखा गया। वहीं गदरपुर विधायक अरविंद पांडे शहीद समाधि स्थल पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी। इसके बाद अरविंद पांडे ने शहीद के परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें कहा कि उनका बेटा अमर है। इसके बाद अरविंद पांडे ने शहीद अंग्रेज सिंह के घर पहुंचकर मत्था टेका। वहीं एसडीएम राकेश तिवारी ने भी शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। वहीं शहीद के भाई गुरजंट सिंह ने कहा कि बीते 18 वर्षों से सरकारें उनके परिवार के साथ सिर्फ वादे ही कर रही हैं, लेकिन उन वादों को पूरा नहीं किया जा रहा है। गुरजंट ने बताया कि सरकारें सिर्फ शहीदों के परिवार से वादे करती हैं पर उनको पूरा नहीं करतीं। उन्होंने बताया कि पूर्व की सरकारों ने शहीद के नाम पर द्वार बनाने, आदमकद प्रतिमा बनाने तथा 10 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने के वादे किए थे, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। इस मौके पर शहीद की मां बलविंदर कौर, पिता धर्म सिंह, भाई अमृतपाल, गुरजंट सिंह रंधावा, हरजसपाल सिंह हैरी, मंदीप नरवाल, सचिन आदि लोग मौजूद थे।

Exit mobile version