Home उत्तराखंड शहीद हवलदार सत्ये सिंह पंचतत्व में विलीन

शहीद हवलदार सत्ये सिंह पंचतत्व में विलीन

ऋषिकेश।  जम्मू-कश्मीर स्थित तंगधार में पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट का पार्थिव शरीर रविवार को अठूरवाला स्थित उनके घर पहुंचा। लाल का पार्थिव शरीर पहुंचते ही पूरा गांव रो पड़ा। परिवार के सदस्यों के साथ ही आसपास के लोगों की आंखे नम हो गईं। शहीद की बेटियां और बेटा पिता के पार्थिव शरीर को देखकर फूट-फूटकर रोए। तिरंगे में लिपटे पति को देख पत्नी भी दहाड़े मारकर रोती रहीं। घर पहुंचकर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला समेत बड़ी संख्या में लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि और कंधा दिया। बाद में मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद घाट पर शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। जहां बेटे अयान ने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।

Exit mobile version