Home उत्तराखंड मैन, मटिरियल, मशीनरी को जस्ट किया जाए डबल, मुझे मानसून से पहले...

मैन, मटिरियल, मशीनरी को जस्ट किया जाए डबल, मुझे मानसून से पहले तीनों काम चाहिएं मुक्कमल : डीएम

Man, material and machinery should just be doubled, I want all three works completed before monsoon DM
Man, material and machinery should just be doubled, I want all three works completed before monsoon DM

– डीएम बंसल ने  किया कुठाल गेट, साईं मंदिर, दिलाराम चौक सहित  सहित विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का निरीक्षण
देहरादून(आरएनएस)।  जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज प्रातः  कुठाल गेट, साईं मंदिर, दिलाराम चौक सहित  सहित विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न स्थानों गतिमान निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध सुगम व्यवस्था बनाने तथा वर्षाकाल से पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
डीएम सविन बंसल ने अपनी कार्यशैली के अनुसार कई करोड़ के जन सरंचनाओं के एक साथ काम उठवाए है  सीएम की अभिप्ररेणा से प्रथम बार कुठाल गेट, साई मंदिर, दिलाराम चौक निर्माण, पहाड़ीशैली सौन्दर्यीकरण व साईड रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है। पहली बार टैªफिक सुगमता, जनसुरक्षा एवं पारम्परिक लोक संस्कृति दर्शन, एक साथ होंगे साथ ही  कुठालगेट, साई मन्दिर, दिलाराम चौक एक साथ उच्च स्तर आधुनिकरण की ओर बढ चला है जो मानसून से पूर्व पूर्ण हो जाएगा।  डीएम ने ज्वानिंग के दूसरे माह से डिजाईन, सर्वे, कान्सेप्ट तैयार कर लिया था लिया था डीएम निरंतर धनराशि संगठित करने में लगे थे। दोनो चौराहों पर नवीन अवधारणा का परिचय देते हुए दो अतिरिक्त मोटोरेबल स्लिप रोड निकाल दी, जिससे यातायात सुगमता में सहायता मिलेगी। डीएम ने ठेकेदार एवं अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कार्यस्थल पर मैन, मटिरियल, मशीनरी को डबल किया जाए और मानसून से पहले तीनों काम पूर्ण करना सुनिश्चित करें। डीएम ने प्रातः  10 बजे से 01 बजे तक पूरे अमले संग सड़क ग्राउण्ड जीरो पर रहकर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कार्य स्थल पर धीमी कार्य प्रगति एवं कम मानवश्रम के चलते नाराजगी व्यक्त करते हुए  कड़े शब्दों में कहा कि निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।  साथ ही कहा कि कार्यों की है रात दिन की अनुमति फिर प्रगति धीमी क्यों, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यों रात्रि एवं दिन में औचक निरीक्षण कर मॉनिटिरिंग कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 को कार्यों की नियिमित मॉनिटिरिंग करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आज सुबह प्रातः 10 बजे से 01 बजे पूरे अमले सहित शहर के दिलाराम चौक, कुठालगेट, साई मन्दिर, मसूरी डायर्वजन, कैन्ट रोड, ओएनजीसी चौक, शिमला बाईपास आदि स्थानों का निरीक्षण कर संचालित निर्माण कार्य एवं सड़क सुरक्षा अन्तर्गत कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया।
जनपद कुठालगेट, साईं मंदिर तिराहे, दिलाराम चौक पर प्रथमबार चौराहों का लोक संस्कृति की झलक के साथ पहाड़ीशैली में सौन्दर्यीकरण एवं यातायात व्यवस्था सुगमता के लिए सड़क चौड़ीकरण हेतु साईड रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण कार्यों से जहां चौराहों को सौन्दर्यीकरण के साथ ही आकर्षक बनाया जा रहा है वहीं पर्यटकों को राज्य लोक पारम्परिक कला, संस्कृति के साथ राज्य आंदोलनकारियों एवं राज्य सांस्कृतिक, पारम्परिक  इतिहास के भी दर्शन होंगे।
जिलाधिकारी की पहल पर राजधानी देहरादून को सुंदर और पौराणिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से संवारने के लिए अभिनव कार्य किए जा रहे है। इसमें देहरादून स्थित साई मंदिर जंक्शन, कुठालगेट और दिलाराम चौक का पहाड़ी शैली में सौन्दर्यीकरण का काम शुरू हो गया है। जिसके अंतर्गत राज्य की सांस्कृतिक विशेषताओं को दर्शाती हुई कलाओं के माध्यम से चौराहे सजाने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही लोक परंपरा, सांस्कृतिक धरोहर, और धार्मिक स्थलों की कलाकृतियों के साथ राज्य आंदोलनकारियों की स्मृतियों को भी चौराहों और मुख्य मार्गों पर प्रदर्शित कराया जा रहा है, ताकि देहरादून आने वाले पर्यटकों को यहां की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होने का अवसर मिल सके।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी तीरथपाल सिंह, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह एवं स्मार्ट सिटी लि0 के अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।