Home देहरादून जनपद देहरादून में ऑन द स्पाॅट लगाएंगे कोविड का टीका

जनपद देहरादून में ऑन द स्पाॅट लगाएंगे कोविड का टीका

देहरादून, 02 सितम्बर। जनपद देहरादून में कोविड टीकाकरण की गति बढ़ाने तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को लेकर आज सचल टीकाकरण दल बनाए गए। गुरूवार को 5 सचल दलों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज उप्रेती, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0 दिनेश चौहान एवं जिला नोडल अधिकारी, कोविन, डाॅ0 आदित्य सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये टीमों जनपद के अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्रों में जाकर आॅन द स्पाॅट टीकाकरण करेंगे।