पिथौरागढ़(आरएनएस)। जिला प्राधिकरण की ओर से स्थानीय भवन स्वामियों के चालान पर जाग उठा पहाड़ संगठन ने डीएम कार्यालय के पास सांकेतिक धरना दिया। । शनिवार को जाग उठा पहाड के संयोजक गोपू महर ने कहा कि पिथौरागढ़ के गली मोहल्लों जिला प्राधिकरण की ओर से लगातार चालान किए जा रहे हैं। जिससे क्षेत्र की जनता परेशान है। विजडम स्कूल के पास सरकारी भूमि पर निर्माण कराने पर पूर्व में भी शिकायत की थी उसके बाद प्रशासन ने उसे तोड़ने की कार्रवाई की। नगर में मूल निवासियों के चालान व बाहरी व्यक्तियों का सम्मान किया जा रहा है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन ने अवैध निर्माण करने पर कार्रवाई की मांग उठाई है।