Home उत्तराखंड बेरीनाग-पुरानाथल-मुवानी मोटर मार्ग में हॉटमिक्स का काम शुरू

बेरीनाग-पुरानाथल-मुवानी मोटर मार्ग में हॉटमिक्स का काम शुरू

Hotmix work started on Berinag-Puranathal-Muwani motorway
Hotmix work started on Berinag-Puranathal-Muwani motorway

पिथौरागढ़(आरएनएस)। लंबे समय से खस्ताहाल सड़क बेरीनाग-पुरानाथल-मुवानी मोटर मार्ग में हॉटमिक्स का काम शुरू हो गया है। क्षेत्रीय विधायक फकीर राम टम्टा ने इसका शुभारंभ किया। क्षेत्र की जनता ने उनका आभार जताया है। लोगों से कहा कि जल्द ही क्षेत्रवासियों को सही सड़कों का लाभ मिलेगा। कार्य के शुभारंभ अवसर पर विधायक टम्टा ने कहा कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से इस मार्ग में हॉटमिक्स की मांग कर रहे थे। जिसे देखते हुए उन्होंने सड़क में हाटमिक्स का प्रस्ताव सीएम धामी के समक्ष रखा। इसके लिए उन्होंने पीएमजीएसवाई योजना के तहत 23 किमी. सड़क के लिए 1929.24 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की। उन्होंने कार्यदाई संस्था को हॉटमिक्स कार्य में गुणवत्ता सही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि गुणवत्ता खराब मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों को ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं। यहां ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला, जिंप सदस्य नंदन बाफिला, भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन भंडारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि चारू पंत, दर्पण कुमार, जेपी चन्याल, केशव बोरा मौजूद रहे।