Home उत्तराखंड सनातन धर्म से जुड़ी हैं होली की जड़े: महाराज

सनातन धर्म से जुड़ी हैं होली की जड़े: महाराज

Holi's roots are connected to Sanatan Dharma Maharaj
Holi's roots are connected to Sanatan Dharma Maharaj

देहरादून। प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज एवं जलागम, मंत्री सतपाल महाराज ने प्रेम, सद्भाव और एकता के प्रतीक रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं देते हुए एकता और भाईचारे के साथ देश की सुरक्षा और समृद्धि की कामना की है।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि स्नेह और सद्भाव के रंगों से सजा फागुन का ये रंगीन उत्सव देशवासियों के जीवन में नई ऊर्जा, उत्साह, खुशियाँ और समृद्धि के रंग लेकर आए। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार वसंत के आगमन और नए जीवन के खिलने का उत्सव भी माना जाता है। होली की जड़ें सनातन धर्म के साथ-साथ प्राचीन भारतीय रीति-रिवाजों और कृषि पद्धतियों से जुड़ी हैं। यह दिन न सिर्फ रंगों से खेलने का है बल्कि एक दूसरे के साथ प्यार और भाईचारे को बढ़ाने का अवसर भी है।