Home उत्तराखंड टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में हिंदी माह समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का...

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में हिंदी माह समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

Hindi month closing and prize distribution ceremony organized at THDC India Limited
Hindi month closing and prize distribution ceremony organized at THDC India Limited

ऋषिकेश, 30.09.2024: श्री आर.के.विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में हिंदी माह समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर हिंदी माह के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं प्रोत्साहन योजनाओं के अंतर्गत पुरस्कृत किए गए सभी विजेता कर्मचारियों को बधाई दी तथा उनसे अपना अधिकाधिक सरकारी काम-काज हिंदी में करने का अनुरोध किया। इससे पूर्व श्री विश्नोई ने 14 सितंबर, 2024 को हिंदी दिवस के अवसर पर अपील जारी कर सभी कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया। उन्होंने राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्राप्त “राजभाषा कीर्ति” पुरस्कार के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि हमें आगे भी अपने प्रयासों को निरंतर बढ़ाते रहना चाहिए ताकि भविष्य में भी हम इसी प्रकार उपलब्धियां प्राप्त करते रहें।

टीएचडीसी में सितंबर, 2024 हिंदी माह के रूप में मनाया गया। जिसका समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आज श्री शैलेन्द्र सिंह, निदेशक(कार्मिक) की अध्यक्षता में आयोजित किए गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । श्री सिंह के कर-कमलों से हिंदी माह के दौरान आयोजित की गई प्रतियोगिताओं एवं निगम में लागू विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के अंतर्गत अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।

समारोह में निदेशक (कार्मिक), श्री शैलेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह गर्व का विषय है कि निगम को 14 सितंबर, 2024 को हिंदी दिवस के अवसर पर प्रथम राजभाषा कीर्ति पुरस्कार प्राप्त हुआ है । यह प्रतिष्ठित पुरस्कार इस बात का प्रमाण है कि टीएचडीसी मानव संसाधन क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर बढ़ रहा है। इसके लिए सभी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सभी कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे इस बड़ी उपलब्धि से प्ररित और प्रोत्साहित होकर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए समर्पित भाव से एकजुट होकर कार्य करें तथा सभी कर्मचारी अपना समस्त सरकारी कामकाज हिंदी में करने के लिए राजभाषा विभाग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। इस समारोह में कारपोरेट कार्यालय के बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे उप प्रबंधक (राजभाषा), श्री पंकज कुमार शर्मा ने हिंदी माह के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। हिंदी माह के दौरान आयोजित हुई हिंदी निबंध प्रतियोगिता में श्रीमती किरण सिंह, भूवैज्ञानिक, नोटिंग ड्राफ्टिंग प्रतियोगिता में श्री आनंद कुमार अग्रवाल, वरि.प्रबंधक, अनुवाद प्रतियोगिता में श्री ऋतेश शर्मा, उप प्रबंधक, सुलेख प्रतियोगिता में श्री प्रदीप जैसाली, सहायक, स्वरचित काव्यपाठ प्रतियोगिता में श्रीमती अमिता रस्तोगी, अधिकारी प्रथम रहे। कार्यपालकों एवं गैर कार्यपालकों के लिए अलग-अलग आयोजित की गई हिंदी ई-मेल प्रतियोगिता में कार्यपालक वर्ग में सुश्री शुभांशि मणि त्रिपाठी, सहा.प्रबंधक एवं गैर कार्यपालक वर्ग में श्री गबर सिंह बागड़ी, सहायक प्रथम रहे। पखवाड़ा के दौरान नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य संस्थानों के लिए राजभाषा हिंदी एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें बीएचईएल हरिद्वार के श्री विजय भाटिया, प्रथम रहे।

इनके साथ ही विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के अंतर्गत भी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। हिंदी में सर्वाधिक कार्य करने विभागाध्यक्षों की श्रेणी में श्री ईश्वर दत्त तिग्गा, अपर महाप्रबंधक, मा.सं.स्थापना, सर्वाधिक डिक्टेशन की श्रेणी में श्री मुकेश वर्मा, अपर महाप्रबंधक (मा.सं.-भर्ती), मूल रूप से हिंदी में टिप्पणी लेखन में श्री शिव प्रसाद व्यास, सहायक प्रबंधक (मा.सं.) एवं श्री एस.एस. रांगड, अधिकारी (विधि) प्रथम रहे। इस अवसर पर अपने-अपने विभागों में सर्वश्रेष्ठ राजभाषा कार्यान्वयन सुनिश्चत करने वाले 10 हिंदी नोडल अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया गया। निगम की राजभाषा पत्रिका ‘’पहल’’ में प्रकाशित 05 सर्वश्रेष्ठ लेखों के लेखकों को भी इस कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया । मा.सं.-स्थापना अनुभाग को अंतर विभागीय चल राजभाषा ट्राफी प्रदान की गई।