Home उत्तराखंड गुरुद्वारा साहिब में गुरमत समागम का आयोजन

गुरुद्वारा साहिब में गुरमत समागम का आयोजन

Gurmat Samagam organized in Gurdwara Sahib
Gurmat Samagam organized in Gurdwara SahibGurmat Samagam organized in Gurdwara Sahib

हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण के टांटवाला गुरुद्वारा साहिब में गुरु गोविंद सिंह, उनके साहेबजादे और माता गुजर कौर की शहादत को समर्पित महान गुरमत समागम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में देहरादून, दिल्ली, रुड़की सहित आसपास क्षेत्र की सिख श्रद्धालुओं ने सेवा और शबद कीर्तन का आनंद लिया। मौके पर सिख पंथ के प्रसिद्ध रागी, कीर्तनीय, कविसरों और धर्म प्रचारकों ने चार साहेबजादों की शहादत और सिख इतिहास से रूबरू कराया। कथावाचक ज्ञानी अगत सिंह ने कहा कि सिख इतिहास में 21 से 29 दिसम्बर के दिन शहादतों से भरे हैं। सिख इन दिनों में कोई भी खुशियों का कार्य नहीं करता। इस सप्ताह को गुरु गोविंद सिंह और चार साहेबजादों की शहादत को याद कर श्रद्धांजलि देकर व्यतीत करता है। इस अवसर पर ज्ञानी मोहकम सिंह, ज्ञानी परमिंद्र सिंह, ज्ञानी गगनदीप सिंह, ज्ञानी परमजीत सिंह, ज्ञानी जोगिंद्र सिंह, ज्ञानी गगन सिंह आदि ने गुरुबाणी कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल किया। समागम में विशेष योगदान प्रबंधक रतन सिंह, केहर सिंह, सरबन सिंह, चेतराम नायक, सुरेश सिंह, कुलविन्द्र सिंह का रहा।