Home उत्तराखंड जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में भावनाओं और उत्कृष्टता थीम के साथ हर्षोल्लास...

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में भावनाओं और उत्कृष्टता थीम के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया दूसरा स्थापना दिवस

GD Goenka Public School celebrated its second foundation day with great enthusiasm with the theme of emotions and excellence
GD Goenka Public School celebrated its second foundation day with great enthusiasm with the theme of emotions and excellence

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सुरेखा डंगवाल कुलपति दून विश्वविद्यालय और विशिष्ट अतिथि आरएल आर्य अपर निदेशक उत्तराखंड शिक्षा द्वारा द्वीपप्रज्ज्वलित करके किया गया। स्कूल वाइस हैड बॉय आदित्य प्रताप द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, सभी अभिभावकों और गणमान्य लोगों के लिए मनमोहक स्वागत संबोधन किया गया।तत्पश्चात विद्यालय के चेयरमैन श्री राकेश नौटियाल ने अपने भाषण में बताया की किस प्रकार स्कूल दिन प्रतिदिन विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नये-नये आयाम स्थापित कर रहा है और शहर में बेहतरीन शिक्षा प्रदान कर रहा है। इसी क्रम में अपने भाषण में स्कूल प्रधानाचार्य श्री अनंत बीडी थपलियाल ने कहा कि यह स्कूल के लिएअत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि स्कूल को अधिकारिक तौर पर सीबीएसी बोर्ड से संबद्धता प्राप्त हो गई है जो विद्यालय की कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक है। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय में सीनियर भवन का कार्य प्रगति पर है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने आशीष वचनों में विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताया और कहा कि किस प्रकार से जीडी गोयन का पब्लिक स्कूल शहर में उच्चस्तरीय शिक्षा और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर काम कर रहा है इस बात की प्रशंसा की।कार्यक्रम में शामिल विशिष्ट अतिथि श्री आरएल आर्य ने बताया कि किस प्रकार से गतिविधि आधारित शिक्षा वर्तमान समय की मांग है और विद्यालय इस प्रकार की शिक्षा प्रदान करके पढ़ाई-लिखाई को सरल और सुगम बना रहाहै।कार्यक्रम थीम इमोशन के अनुरूप छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन और नाटिकाओं के द्वारा बहुत मन-मोहक प्रस्तुति देकर समस्त अभिभावकों और आगुंतकों को हर्षित और आनंदित किया। इस मौके पर स्कूल की कल्चरल कैप्टन अग्रिया लाल द्वारा समस्त सांस्कृतिक गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।विद्यालय में समस्त खेल गतिविधियों का ब्यौरा स्पोर्ट्स कैप्टन अभिनव गौर द्वारा प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा एकेडमिक सत्र 2023-24 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में समस्त छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा मंच पर आकर ग्रेंडफिनाले प्रस्तुतीकरण किया गया। स्कूल सांग और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस मौके पर स्कूल चेयरमैन श्री राकेश नौटियाल, प्रधानाचार्य श्री अनंत बीडी थपलियाल, अकेडमिक हेड नविता मलहोत्रा, एक्टिविटी हेड अंयतमा घोष, प्री-प्राइमरी को ऑर्डिनेटर श्रीमती रुबीना मलहान, दिशा खेर समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।