Home उत्तराखंड नरेंद्र सिंह नेगी के भावुक “टिहरी डूबनू” व ‘भव्य लेजर शो’ के...

नरेंद्र सिंह नेगी के भावुक “टिहरी डूबनू” व ‘भव्य लेजर शो’ के साथ हुआ गढ़वाल की ऐतिहासिक “भव्य रामलीला” का शुभारंभ।

Garhwal's historic
Garhwal's historic "Grand Ramleela" was inaugurated with Narendra Singh Negi's emotional "Tehri Dubnu" and 'Grand Laser Show'.

” श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून (पंजी.)” द्वारा गढ़वाल की ऐतिहासिक राजधानी – पुरानी टिहरी प्राचीन रामलीला को टिहरी के जलमग्न होने के बाद देहरादून में पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया है और इस हेतु देहरादून के टिहरी–नगर के “आजाद मैदान, टिहरी नगर, निकट बंगाली कोठी, दून यूनिवर्सिटी रोड, देहरादून ” में 11 दिन की ‘भव्य रामलीला’ का मंचन शारदीय नवरात्रों में 03 से 13 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा।

” श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून” के अध्यक्ष अभिनव थापर ने कहा की गढ़वाल की ऐतिहासिक राजधानी रामलीला 1952 से पुरानी टिहरी की रामलीला 1952 के ‘आजाद मैदान में 2002 तक टिहरी के डूबने तक होती रही और टिहरी के जलमग्न होने के बाद देहरादून में इसको 21 वर्षों बाद भव्य रूप से 2023 में पुनर्जीवित किया गया। 2023 में आयोजित भव्य रामलीला में विशेष आकर्षण के रूप में उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार Laser Show व Digital Live Telecast का प्रसारण किया गया था जिससे विभिन्न माध्यमों के द्वारा हमारे रामलीला मंचन को 2023 में रिकॉर्ड 10 लाख लोगो तक पहुंचने में सफलता पाई। इससे गढ़वाल के इतिहास को भव्य रूप से पुनर्जीवित करने का मौका मिलेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए मनोरंजन से अपने इतिहास और सनातन धर्म की परंपराओं के साथ जुड़ने का अवसर भी मिलेगा। इस बार 2024 में रामलीला–मंचन में विशेष आकर्षण के रूप में उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार Digital Live Telecast System से रामलीला मंचन का प्रसारण को 50लाख से अधिक दर्शको द्वारा देखा जाएगा।

विधायक विनोद चमोली ने कहा कि ऐतिहासिक गढ़वाल की धरोहर का पुनर्जीवित होना, हम सबके लिए गर्व की बात है। गढ़वाली के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने ‘टिहरी डूबनू’के शानदार प्रस्तुति से सभी दर्शकों को भावुक कर दिया। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने भव्य आयोजन से इतिहास को जोड़ने को पहल की सराहना करी। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि ऐसे भव्य रामलीला मंचन से समाज में युवाओं में भी रामलीला का प्रसार होगा। OHO के संस्थापक और प्रसिद्ध रेडियो जॉकी RJ काव्या ने कहा की इस भव्य रामलीला आयोजन से उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

रामलीला प्रथम दिवस में आज कैलाश लीला व राम–सीता जन्म का मंचन हुआ। इस बार रामलीला में विशेष आकर्षण के रूप में उत्तराखंड के ऐतिहासिक “Laser Show” व Digital Live Telecast का प्रसारण किया जाएगा। उल्लेखनीय है की अजबपुर, देहरादून स्थित ” टिहरी नगर ” में रामलीला में चौपाई, कथा, संवाद,मंचन आदि सब पुरानी टिहरी की 1952 से चली आ रही प्रसिद्ध व प्राचीन रामलीला के जैसा ही हुआ, जिससे गढ़वाल के लोगों का अपनत्व देहरादून में भी जुड़ा रहे। कार्यक्रम में अध्यक्ष अभिनव थापर, अतिथिगणों में लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, विधायक भगवानपुर ममता राकेश व अन्य ने भाग लिया।