रुद्रपुर। बीती तीन अप्रैल को धारदार हथियार से जानलेवा हमले के मामले में ट्रांजिंट कैंप थाना पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से कापा, स्टील की रॉड समेत वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। आलोक मण्डल पुत्र आनन्द मण्डल निवासी वार्ड नंबर 11 संजयनगर खेड़ा ने थाना ट्राजिट कैम्प में 3 अप्रैल को नसीम, फैजान, अहमद, गबरु, फरमान, जैनू और उसके तीन-चार अन्य दोस्तों पर धारदार हथियारों से उस पर और उसके दोस्तों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने थाना ट्रांजिट कैम्प में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर एफसीआई मैदान के पास स्थित सब्जी मंडी के पास से अभियुक्त सुशील राजपूत निवासी वार्ड नंबर 19, अहमद रजा निवासी वार्ड नंबर 17 खेड़ा, नसीम रजा निवासी वार्ड नंबर 13 खेड़ा, फैजान निवासी वार्ड नंबर 17 खेड़ा, जैनुल खान निवासी वार्ड नंबर 17 खेड़ा को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से तीन खोखली स्टील की रॉड, एक बाइक और एक बाइक की चेन बरामद हुई है।