Home उत्तराखंड मत्स्य पालकों का एनएफडीपी पोर्टल में पंजीकरण कराया

मत्स्य पालकों का एनएफडीपी पोर्टल में पंजीकरण कराया

Fishermen registered on NFDP portal
Fishermen registered on NFDP portal

चम्पावत(आरएनएस)।  मत्स्य पालकों का राष्ट्रीय मत्स्य विकास कार्यक्रम (एनएफडीपी) पोर्टल में पंजीकरण कराया गया। इस दौरान मत्स्य पालकों को आधुनिक तरीके से मत्स्य पालन के टिप्स दिए गए। मत्स्य सहेली योजना अंतर्गत स्टॉल भी लगाया गया, जिसमें फिश पकोड़ा, फिश कटलेट, फिश मोमो आदि तैयार कराए गए। जिला मत्स्य प्रभारी केएस बगड़वाल के नेतृत्व में लगे शिविर में बड़ी संख्या में मत्स्य पालकों ने भागीदारी की।