Home उत्तराखंड पूर्व सैनिकों ने उठाई सैनिक मिलन केंद्र भवन निर्माण की मांग  

पूर्व सैनिकों ने उठाई सैनिक मिलन केंद्र भवन निर्माण की मांग  

Ex-servicemen raised the demand for construction of Sainik Milan Kendra building
Ex-servicemen raised the demand for construction of Sainik Milan Kendra building

काशीपुर(आरएनएस)। शनिवार को ब्लॉक सभागार में हुई पूर्व सैनिकों की बैठक में सैनिक मिलन केंद्र के भवन निर्माण को भूमि आवंटन करने सहित दस समस्याएं रखी गईं। बैठक के बाद पूर्व सैनिकों ने विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम राकेश तिवारी को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। पूर्व सैनिकों की बैठक के दौरान जिलाधिकारी की ओर से नामित नोडल अधिकारी एसडीएम आरसी तिवारी ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखा। इस दौरान सैनिक भवन को भूमि, ग्रामीण क्षेत्र में टूटे बिजली पोल बदलने, बाहरी राज्य से बने शस्त्र लाइसेंसों का ऑनलाइन सत्यापन कराने, झारखंडी मार्ग निर्माण कराने सहित विभिन्न समस्याओं को रखा। बैठक की अध्यक्षता पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष एनडी जोशी और संचालन लीग के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मेहरा ने किया। बैठक में बीडीओ कुंदन बिष्ट, ईओ मनोज दास, सुरेश पांडे, करम सिंह, आनंद जोशी, मंगल सिंह खनका, केशव जोशी, चंद्र सिंह, नारायण सिंह, रमेश पांडेख् कमेंद्र सिंह, कीर्ति वल्लभ चंदोला, महेश जोशी, कर्मेंद्र सिंह कुंवर आदि मौजूद थे।