हल्द्वानी : 23 अगस्त के बाद से हल्द्वानी टू रीठा साहिब बस सेवा बंद है। साथ ही टनकपुर से पिथौरागढ़ रूट पर चलने वाली रोडवेज सेवा भी नहीं चल रहीं। चल्थी के पास भारी मात्रा में मलबा आने के कारण यह समस्या पैदा हो रही है। ऐसे में पिथौरागढ़ डिपो की जो बसें टनकपुर तक आती थी। उन्हें हल्द्वानी के रास्ते सफर तय करना पड़ रहा है। बारिश के सीजन में सफर लंबा होने के साथ यात्रियों की परेशानी भी बढ़ रही है।हल्द्वानी डिपो की एक बस रोजाना रीठा साहिब जाती है। इस बस को वाया टनकपुर भेजा जाता है। टनकपुर डिपो की एक बस झूलाघाट पिथौरागढ़ चलती है। इसके अलावा पिथौरागढ़ डिपो की बस से यात्रा टनकपुर तक आते हैं। लेकिन 23 अगस्त के बाद से टनकपुर से ऊपर बसें नहीं जा पा रही। बामुश्किल टैक्सी निकल रही है। लेकिन उसके लिए यात्रियों को ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे हैं। रोडवेज अफसरों का कहना है कि एनएच अफसरों से मामले को लेकर लगातार संपर्क किया जा रहा है। जैसे ही रूट खुलेगा। रीठा साहिब और वाया टनकपुर पिथौरागढ़ की सेवा शुरू हो जाएगी।