देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जिला गंगा सुरक्षा समिमि की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में गत बैठक दिये गए निर्देशों पर कार्यवाही, ,जनपद देहरादून में स्थापित एस०टी०पी० के कार्यप्रदर्शन एवं रख-रखाव, सेप्टेज प्रबंधन एवं स्लज वाहन के संचालन, गंगा एवं यमुना में बाढ़ नियंत्रण एवं जल संरक्षण, रिस्पना एवं बिंदाल आई. एण्ड डी. योजना, रिस्पना एवं बिंदाल बाढ़ नियंत्रण क्षेत्र, घरेलू एवं अघरेलू सीवर संयोजन, नाला टेपिंग एवं सफाई आदि की समीक्षा के साथ ही . गंगा एवं उसकी सहायक नदी परिक्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण कार्य, सॉलिड वेस्ट प्रबंधन की स्थिति एवं निगम अंतर्गत ड्रेन/नाला सफाई आदि कार्यों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने एसटीपी कार्य प्रदर्शन की समीक्षा के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि एसटीपी संचालन की मॉनिटिरिंग करें तथा यदि कहीं समस्या है तो सम्बन्धित अधिकारी को अवगत कराएं। उन्होंने सैप्टेज प्रबन्धन से जुड़े समस्त वाहनों को सम्बन्धित नगर निकाय में पंजीकृत कराते हुए जीपीएस युक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश एवं समस्त नगर निकायों को सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध अभियान चलाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम सहित समस्त सरकारी विभागों के अधिकारियों को अपनी-अपनी खाली भूमि पर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। नगर निगम ऋषिकेश के अधिकारियों ने अगवत कराया कि ऋषिकेश अन्तर्गत 750 निरीक्षण के दौरान 498 चालान करते हुए 158.58 किलोग्राम पॉलिथीन जब्त किया गया तथा धनराशि 4.612 लाख का अर्थदण्ड वसूला गया। 24 हजार परिवारों को डस्टबीन वितरण किए गए।
बैठक में समति के सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान द्वारा गंगा तटों पर किये जा रहे अतिक्रमण को रोकने तथा खड़गमाफ क्षेत्र में मुक्तिधाम बनाये जाने का अनुरोध किया गया तथा नदी के तटों के किनारे सरकारी भूमि पर वृक्षारोपण करने का सुझाव दिया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाते हुए भूमि पर तारबाड़ किये जाने के निर्देश दिए तथा मुक्तिधाम बनाये जाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नीरज कुमार शर्मा, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून गौरव कुमार, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, समिति के सदस्य उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, पर्यावरणविद विनोद जुगलान जिला जल एवं स्वच्छता मिशन से पीके वर्मा एवं आशीष कठैत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।