Home उत्तराखंड डीएम ने किया वेयर हाउस का निरीक्षण

डीएम ने किया वेयर हाउस का निरीक्षण

बागेश्वर(आरएनएस)।  जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने मंगलवार को वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम, वीवीपैट व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने स्ट्रॉग रूम सील, सीसीटीवी कैमरे, विभिन्न पंजिकाओं को देखा। इस दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पाई गईं। उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को सुरक्षा में कोई लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्या आदि मौजूद थे।