Home उत्तराखंड डीएम ने की  प्रत्येक मतदेय स्थल हेतुय बीएलए नामित करने के संबंध...

डीएम ने की  प्रत्येक मतदेय स्थल हेतुय बीएलए नामित करने के संबंध में राजनैतिक दलों संग बैठक

DM held meeting with political parties regarding designation of BLAs for each polling station
DM held meeting with political parties regarding designation of BLAs for each polling station

चमोली।  अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्येक मतदेय स्थल के लिए बीएलए नामित करने के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक की।  उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधानसभा निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटि रहित बनाने हेतु मतदेय स्थलवार बीएलए की नियुक्ति करते हुए सूची निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा।  अपर जिला अधिकारी ने विधानसभा निर्वाचक नामावली 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी । बताया कि निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने हेतु वर्ष में चार 01 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई तथा 1 अक्टूबर निर्धारित की गयी हैं। निर्धारित तिथियों में बीएलओ द्वारा प्रारूप 6, 6क, 7 एवं 8 संबंधित मतदाताओं से प्राप्त किए जाएंगे। साथ ही बीएलओ द्वारा अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं को चिन्हित किया जाएगा। तत्पश्चात ऐसे मतदाताओं के नाम हटाने की कार्यवाही की जाएगी। बीएलओ द्वारा ऐसे नागरिक जो दिनांक 01 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले हों या पूर्ण कर चुके हैं उनके नाम सूची में दर्ज किए जाएंगे प्रवासी मतदाताओं के लिए 6क भरा जाएगा तथा नाम संसोधित करने, दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करने, एक विधानसभा से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में नाम समिलित करने के लिए प्रारूप 8 पर दावे आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि तीनों विधानसभाओं में 592 बीएलओ की तैनाती की गयी है।