Home उत्तराखंड डीएम अध्यक्षता में  हुई जनपद स्तरीय मासिक एन- कॉर्ड  की बैठक

डीएम अध्यक्षता में  हुई जनपद स्तरीय मासिक एन- कॉर्ड  की बैठक

District level monthly N-Cord meeting was held under the chairmanship of DM
District level monthly N-Cord meeting was held under the chairmanship of DM

हरिद्वार(आरएनएस)।  जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय मासिक एन- कॉर्ड  की बैठक जिला कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी I जिलाधिकारी  द्वारा युवा पीढ़ी में बढ़ रहे नशे के प्रकोप को प्रभावी रूप से विराम लगाने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देश निर्गत करते हुये सभी सम्बन्धित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर नशे के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिये कि फैक मेडिसिन (नकली दवाईयों) तथा तस्करी से  सम्बन्धित सूचना मिलने पर तत्काल ऐसे गैंगों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करते हुये, बन्द पड़ी फार्मा कम्पनियों का भी समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाये, मेडिकल स्टोर्स पर पैनी नजर रखी जाये तथा समय-समय पर छापेमारी की कार्यवाही की जाये।  उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि हमारी कार्यवाही केवल मुकदमा दर्ज करने तक ही सीमित न रहे बल्कि मुकदमों में ठोस पैरवी भी की जाये, जिससे लिए सिस्टम बनाया जाये । जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित नशा मुक्ति केन्द्रों पर छापेमारी हेतु पुलिस, राजस्व तथा चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम के गठन करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही उन्होंने पंजीकृत नशा मुक्ति केन्द्रों पर छापेमारी करने तथा जनपद में संचालित अवैध नशा मुक्ति केन्द्रों को बन्द कराने के निर्देश दिये हैं साथ ही नशे से पीड़ित युवाओं के उपचार हेतु भगवानपुर में नशा मुक्ति केन्द्र शीघ्रता से खोलने की कार्यवाही करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये।
जिलाधिकारी द्वारा बस चालकों विशेषकर रोडवेज के बस कण्डक्टरों तथा परिचालकों से आह्वान किया कि वह किसी भी अजनबी व्यक्ति के सामान को न लेकर आयें तथा कोरियर का कार्य न करें। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव एवं विभिन्नि अधिनियमों की जानकारी हेतु साइन बोर्ड लगाने के निर्देश समाज कल्याण तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा भांग की खेती हेतु दी गई
अनुमति की जानकारी पुलिस विभाग से भी साझा करने हेतु जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया है साथ ही प्रतिमाह एन- कॉर्ड  की बैठक आयोजित कराने के निर्देश दिये।
बैठक का संचालन पुलिस उपाधीक्षक (ऑपरेशन) शांतनु पराशर द्वारा किया गया।  बैठक में एसपी सीटी पंकज गैरोला, अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके सिंह, मुख्य शिक्षाधिकारी के0के0 गुप्ता, एसडीएम जितेन्द्र कुमार, प्रेमलाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी टी०आर० मलेठा, औषधि निरीक्षक अनीता भारती आदि उपस्थित रहे।