Home उत्तराखंड धौलछीना पुलिस ने हरियाणा से पॉक्सो आरोपी को किया गिरफ्तार, नाबालिग बरामद

धौलछीना पुलिस ने हरियाणा से पॉक्सो आरोपी को किया गिरफ्तार, नाबालिग बरामद

Dhaulchhina police arrested POCSO accused from Haryana, minor recovered
Dhaulchhina police arrested POCSO accused from Haryana, minor recovered

अल्मोड़ा।   धौलछीना क्षेत्र से लापता नाबालिग बालिका को पुलिस ने हरियाणा के झज्जर जिले से सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही पॉक्सो एक्ट के तहत वांछित आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। धौलछीना निवासी एक व्यक्ति ने 5 अप्रैल को पुलिस को तहरीर दी थी कि उसकी नाबालिग पुत्री 4 अप्रैल को स्कूल जाने के बाद घर नहीं लौटी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष विजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेजी से सुराग जुटाते हुए झज्जर, हरियाणा में दबिश दी। 7 अप्रैल को नाबालिग बालिका को आरोपी के कब्जे से छुड़ाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बालिका के बयानों के आधार पर प्राथमिकी में पोक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं। आरोपी प्रदीप नौर्गी (उम्र 18 वर्ष), निवासी जोलकांडे, जिला बागेश्वर को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विवेचना अधिकारी उपनिरीक्षक बरखा कन्याल ने बालिका की काउंसिलिंग भी करवाई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गोकुल प्रसाद, महिला हेड कांस्टेबल परमजीत कौर और कांस्टेबल राजेन्द्र गोस्वामी शामिल रहे।