हरिद्वार। लघु व्यापार एसोसिएशन उत्तराखंड ने नगर आयुक्त वरुण चौधरी से कांवड़ मेला क्षेत्र में फर्जी चालान रसीद काटने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। एसोसिएशन का आरोप है की मेला क्षेत्र में फर्जी चालान रसीद काट कर अवैध वसूली असामाजिक तत्व कर रहे है।शनिवार को लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चौपड़ा ने बताया की व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने नगर निगम प्रशासन ने कावड़ मेले के दौरान कावड़ बाजार में सफाई व्यवस्था में रेडी पटरी के लघु व्यापारी सहयोग कर रहे हैं। लेकिन नगर निगम की चालान बुक लेकर कुछ असामाजिक तत्व के लोग रेड़ी पटरी व्यापारियों के फर्जी चालान कर अवैध वसूली कर रहे है। अवैध वसूली जांच का विषय है।