Home उत्तराखंड एक राज्य एक पंचायत चुनाव व्यवस्था की मांग

एक राज्य एक पंचायत चुनाव व्यवस्था की मांग

Demand for one state one panchayat election system
Demand for one state one panchayat election system

बागेश्वर। एक राज्य एक पंचायत चुनाव व्यवस्था उत्तरखंड में करने की मांग तेज होने लगी है। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के बैनर तले लोग खंड विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन बीडीओ आलोक भंडारी को सौंपा। ज्ञापन में प्रदेश में हरिद्वार जिले के साथ ही अन्य जिलों में पंचायत चुनाव कराने की मांग की। साथ ही उनका कार्यकाल दो साल बढ़ाने की भी मांग की गई। मांग करने वालों में गोविंद सिंह, नवीन चंद्र, कुलदीप, भुवन सिंह, पूरन चंद्र असवाल, हरीश चंद्र सिंह, दयाकृष्ण खोलिया, गीता देवी, जानकी देवी, नीमा आदि शामिल हैं।