कोटद्वार(आरएनएस)। राजकीय महाविद्यालय की गणित की छात्रा दीपिशिखा ने एमएससी गणित 2023 की परीक्षा में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता है। बुधवार को यह जानकारी देते हुए गणित विभाग प्रभारी डा. तृप्ति दीक्षित ने दी। बताया कि दीपिका ने अपने लगन और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। वहीं दीपिका ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और साथियों को दिया है। इस उपलब्धि पर समस्त महाविद्यालय परिवार ने दीपिका को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।