Home उत्तराखंड ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में सस्ते दर पर करा सकेंगे सीटी स्कैन

ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में सस्ते दर पर करा सकेंगे सीटी स्कैन

-मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया अस्पताल में आधुनिक सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण
ऋषिकेश। ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में अब मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध होगी। सस्ते दर पर मरीजों का सीटी स्कैन किया जाएगा। रविवार को क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अस्पताल में आधुनिक सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। कहा कि अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को अब सीटी स्कैन के लिए इधर-उधर नहीं भटकना होगा।एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों के लिए यह सेवा मददगार साबित होगी। अभी तक उन्हें सीटी स्कैन के लिए निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा था। जांच के लिए उन पर आर्थिक बोझ भी पड़ रहा था। काफी समय से अस्पताल में सीटी स्कैन सुविधा की मांग की उठ रही थी। इसी के मद्देनजर अस्पताल में यह मशीन स्थापित की गई है। मंत्री ने बताया कि मशीन की कीमत सात करोड़ 19 लाख 44 हजार 250 रुपये है। इस मशीन में सभी तरह के कार्डिक एन्जियोग्राफी स्कैन और एक ही बार में पूरे शरीर (होलबाडी) के स्कैन की सुविधा भी है। मंत्री ने कहा कि मशीन का लाभ सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि कांवड़ और चारधाम यात्रा को आने वाले श्रद्धालुओं को भी मिलेगा। संचालन के लिए एक रेडियोलॉजिस्ट और दो टेक्नीशियन का स्टाफ तैनात किया गया है। अग्रवाल।