नैनीताल : भारत निर्वाचन आयोग व राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार बिहार के बांका जिले से जिला नैनीताल को ईवीएम, वीवीपीएट आवंटित की गयी थीं। आवंटित ईवीएम को प्राप्त कर निर्धारित प्रक्रियानुसार तहसील कार्यालय भवन कालाढूंगी के प्रथम तल में ईवीएम व तहसील कार्यालय लालकुआं के प्रथम तल में वीवीपैट को अभिरक्षित किया गया है।जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने बताया कि आवंटित ईवीएम को पहली सितम्बर से मोबाइल एप के माध्यम से पोर्टल में अपडेट किए जाने के लिए मशीनों पर लगे बारकोड की स्कैनिंग, अपलोडिंग मशीनों का विवरण अध्यावधिक करने व तत्सम्बंधी कार्रवाई की जा रही है। प्राप्त ईवीएम-वीवीपीएट के ऑनलाइन अपडेशन के लिए नोडल अधिकारी एवं टीम का गठन किया गया है। मोबाइल एप के माध्यम से पोर्टल में अपडेट किए जाने के लिए मशीनों पर लगे बारकोड की स्कैनिंग व अन्य कार्रवाई की जाएगी।सशस्त्र सुरक्षागार्ड की अभिरक्षा में संबंधित ईवीएम-वीवीपीएट गोदाम परिसर अर्थात तहसील कार्यालय भवन कालाढूंगी व लालकुआं के प्रथम तल में किया जाएगा। पहली सितंबर से कार्य समाप्ति तक प्रत्येक दिवस वेयरहाउस कक्ष को खोलने, सील्ड करने की कार्रवाई संबंधित गोदाम प्रभारी तहसीलदार द्वारा अपनी व्यक्तिगत उपस्थिति में की जायेगी। डीएम धीराज गब्र्याल ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से इस प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।