Home उत्तराखंड कांग्रेस के नगर निकाय चुनाव अल्मोड़ा प्रभारी ने ली बैठक, टिकट दावेदारों...

कांग्रेस के नगर निकाय चुनाव अल्मोड़ा प्रभारी ने ली बैठक, टिकट दावेदारों ने दिए नाम

Congress's Almora in-charge of municipal elections held a meeting, ticket aspirants gave their names
Congress's Almora in-charge of municipal elections held a meeting, ticket aspirants gave their names

अल्मोड़ा(आरएनएस)। निकाय चुनावों की सरगर्मियों के बीच अल्मोड़ा नगर निकाय के टिकट दावेदारों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने को कांग्रेस के अल्मोड़ा निकाय चुनाव प्रभारी धारचूला विधायक हरीश धामी ने बैठक ली। धारचूला विधायक हरीश धामी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि निकाय चुनाव सम्मुख है। पार्टी जिसको भी नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायत में प्रत्याशी घोषित करेगी सभी को पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए एकजुट होकर काम करना पड़ेगा। धामी ने कहा कि कांग्रेस सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी। जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने कहा कि पार्टी रायशुमारी के बाद ही मेयर, अध्यक्ष व पार्षद पदों में जिताऊ प्रत्याशी को टिकट देगी और कांग्रेस संगठन पार्टी प्रत्याशियों को जिताने का काम करेगा। साथ ही उन्होंने प्रभारी को भरोसा दिलाया कि अल्मोड़ा जिले से मेयर, अध्यक्ष व पार्षद के पदों में कांग्रेस प्रत्याशी जीतकर आएँगे। अल्मोड़ा बारामंडल विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि निकाय चुनाव कांग्रेस के पक्ष में है। यहां की जनता निकाय चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताकर भाजपा सरकार की कूटनीतियों का जवाब देगी। बैठक में अल्मोड़ा नगर निगम से निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री केवल सती, जिला उपाध्यक्ष मनोज सनवाल, जिला महामंत्री त्रिलोचन जोशी, मनोज कुमार जोशी, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस राधा बिष्ट, प्रदेश सचिव लता तिवारी, जिला महामंत्री गीता मेहरा, लीला जोशी, रजनी टम्टा, निवर्तमान सभासद सचिन आर्या, निवर्तमान सभासद राजेन्द्र तिवारी तथा द्वाराहाट नगर पंचायत से विपिन मठपाल, विनोद जोशी, चौखुटिया नगर पंचायत से पूर्व ब्लॉक प्रमुख मीना कांडपाल, भिकियासैंण नगर पंचायत से नंदन रावत ने अपनी दावेदारी पेश की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज एवं संचालन नगर अध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डे, आनन्द बगडवाल, तारा चन्द्र साह, दीप डांगी, महेश चन्द्र, शरद साह,अशोक पाण्डे, चन्द्र प्रकाश जोशी, पूरन रौतेला, जगदीश तिवारी, दीपा साह, राधा टम्टा आदि कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।