Home उत्तराखंड कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका  

कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका  

Congressmen burnt the effigy of BJP government
Congressmen burnt the effigy of BJP government

Congressmen burnt the effigy of BJP government

हल्द्वानी(आरएनएस)। कुंवरपुर गौलापार में लगातार बढ़ रहे बिजली के बिल के विरोध में कांग्रेसियों ने राज्य सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेसियों ने कहा कि एक तरफ जहां लगातार बिजली के बिल बढ़ रहे हैं वहीं ऊर्जा प्रदेश में बिजली की कटौती भी की जा रही है। बुधवार को कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हरेंद्र सिंह क्वीरा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भाजपा सरकार का पुतला फूका। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार बिजली के दाम बढ़ाकर दिवाली का तोहफा दे रही है। ग्रामीणों ने सरकार से बिजली के दामों को कम करने व बिजली की कटौती को खत्म करने की मांग की है। इस दौरान राम सिंह, दीवान सिंह रजवार, राजू संभल, कुंवर सिंह, प्रेम सिंह बिष्ट, डूंगर सिंह सिरोड़ी, गगन आर्य, राम सिंह बिष्ट, हेमन्त पांडे, सुरेश।बरगली, महिपाल रैकवाल, नीरज रैकवाल आदि मौजूद रहे।