देहरादून| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे के मौके पर प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को एक बड़ी मांग रखी। पार्टी ने राज्य में आई प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार से 20,000 करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की मांग करते हुए जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में एक कांग्रेसी delegation ने यह ज्ञापन ADM को सौंपा। ज्ञापन में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और पिथौरागढ़ जिलों में हुई आपदाओं का जिक्र करते हुए प्रभावितों को पर्याप्त मुआवजा, पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यों के लिए तत्काल वित्तीय सहायता की मांग की गई है।
श्री धस्माना ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यह मांग पत्र प्रधानमंत्री तक अवश्य पहुंचाया जाए। इस मौके पर पार्टी प्रवक्ता सुजाता पॉल, डॉ. प्रतिमा सिंह, सोनिया आनंद तथा श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।