Home उत्तराखंड इंदिरा हृदयेश की लालटेन यात्रा के बाद कांग्रेस के क्षत्रप फिर एकजुट...

इंदिरा हृदयेश की लालटेन यात्रा के बाद कांग्रेस के क्षत्रप फिर एकजुट नजर आए

हल्द्वानी : मंडी गेट से लेकर रामलीला मैदान तक भीड़ देख परिवर्तन यात्रा की अगुवाई कर रहे कांग्रेसी दिग्गजों के चेहरे भी खिले नजर आए। डेढ़ साल बाद हल्द्वानी में ऐसा कोई बड़ा कार्यक्रम हुआ जिसमें कांग्रेसी क्षत्रप एकजुट दिखे। फरवरी 2020 में नेता प्रतिपक्ष स्व. डा. इंदिरा हृदयेश के नेतृत्व में लालटेन यात्रा निकाली गई थी। वहीं, रविवार को परिवर्तन यात्रा के स्वागत में उनके बेटे व पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदयेश ने भी दम दिखाया। भारी संख्या में दोपहिया वाहनों व गाडिय़ों के काफिले संग उन्होंने हल्द्वानी विधानसभा में यात्रा का स्वागत किया। जिसके बाद रामलीला मंच में हरदा ने थैंक्यू हल्द्वानी कहकर लोगों का आभार भी जताया।राज्य गठन के बाद से कुमाऊं में कांग्रेस के अधिकांश बड़े कार्यक्रम हल्द्वानी में हुए। और इनका दारोमदार स्व. इंदिरा हृदयेश पर रहता था। लेकिन जून में दिल्ली में उनका निधन हो गया। रविवार को पहली बार उनकी गैरमौजूदगी में कांग्रेसी हल्द्वानी में परिवर्तन का बिगुल बजा रहे थे। संबोधन के दौरान पूर्व सीएम रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने उन्हें याद करने के साथ श्रद्धांजलि भी दी। प्रीतम ने कहा कि डा. इंदिरा ने विकास की नई गाथा लिखी। उनके सानिध्य में दूसरों को भी आगे बढऩे का मौका मिला। राजनीति में ऐसे लोग बहुत कम होते हैं। वहीं, पीसीसी चीफ गोदियाल ने कहा कि हम सभी संकल्प लेते हैं कि उनके कामों और सोच को सरकार आने पर धरातल पर उतारा जाएगा। स्वागत कार्यक्रम के दौरान जगह-जगह लोग डा. इदिरा हृदयेश के बैनर लेकर खड़े हुए थे। इंदिरा हृदयेश अमर रहे के नारों के गूंजने पर भावुक सुमित बार-बार हाथ जोड़ लोगों का आभार जताते दिखे।