विकासनगर(आरएनएस)। बाजार से ठेलियां हटने पर जहां एक ओर आमजन सुकून महसूस कर रहा है, वहीं दूसरी और कांग्रेस ठेली, फड़ व्यापारियों के समर्थन में उतर गई है। शुक्रवार को कांग्रेसी ठेली फड़ व्यापारियों के साथ कोतवाली पहुंचे और कोतवाल से ठेली-फड़ वालों का उत्पीड़न बंद करने की मांग की। आरोप लगाते हुए कहा कि आपसी विवाद को जबरदस्ती सांप्रदायिक तूल देकर माहौल को बिगाड़ा जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय किशोर के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे कार्यकर्ताओं और ठेली व्यापारियों ने बताया एक व्यापारी और ग्राहक के बीच हुए विवाद को जबरदस्ती सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। बताया कि यह पहली घटना नहीं है, जिसके माध्यम से धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश की गई हो, बल्कि पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। एक व्यापारी की गलती की सजा सभी छोटे व्यापारियों को भुगतनी पड़ रही है। कुछ संगठनों से जुड़े लोगों के निशाने पर ठेली, फड़ व्यापारी लंबे समय से हैं, जो इस तरह की आकस्मिक घटनाओं को सांप्रदायिक तूल देकर इन व्यापारियों को परेशान करते हैं। कहा कि ठेली लगाने वाले व्यापारियों के परिवारों का पालन पोषण इसी व्यवसाय से होता है। बाजार से ठेली हटाए जाने से उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन व्यापारियों को बाजार में ठेली लगाकर अपना व्यापार से रोकना गैरकानूनी है। इस दौरान संजय किशोर, निवर्तमान सभासद एवं पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष शम्मी प्रकाश, प्रदेश सचिव विकास शर्मा, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, राजन सेठी, कुलदीप, शमशाद, सोनू आदि शामिल रहे।