Home उत्तराखंड गोर्खा दशै दिवाली महोत्सव में गोर्खाली, गढ़वाली एवं कुमाऊनी संस्कृति के रंगारंग...

गोर्खा दशै दिवाली महोत्सव में गोर्खाली, गढ़वाली एवं कुमाऊनी संस्कृति के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

Colourful programmes of Gorkhali, Garhwali and Kumaoni culture will be presented in the Gorkha Dashain Diwali Festival.
Colourful programmes of Gorkhali, Garhwali and Kumaoni culture will be presented in the Gorkha Dashain Diwali Festival.

देहरादून – 16 अक्टूबर 2024: वीर गोर्खा कल्याण समिति देहरादून द्वारा तीन दिवसीय गोर्खा दशै दिवाली महोत्सव 2024 का आयोजन महेंद्र ग्राउंड, गढ़ी कैंट देहरादून में होने जा रहा है। यह कार्यक्रम 18 से 20 अक्टूबर तक चलेगा एवं इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। यह जानकारी वीर गोरख कल्याण समिति द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई , जिसमें वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने मीडिया के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार हम गोर्खा दशै दिवाली महोत्सव 2024 का आयोजन 18 से 20 अक्टूबर को करने जा रहे हैं, इस आयोजन में पिछले साल से बेहतर तैयारी की जा रही है एवं उत्तराखंड के लोगों को हर वर्ष की भांति इस साल भी गढ़वाली, कुमाऊनी एवं नेपाली संस्कृति की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी! वहीं यहां पर विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स लगाए जाएंगे जहां पर देहरादून के लोग विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं एवं दिवाली की खरीदारी भी कर सकते हैं।

वहीं प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए समिति के महासचिव विशाल थापा ने कहा कि हमारे विशिष्ट अतिथियों में 18 अक्टूबर को कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जी द्वारा किया जाएगा वहीं अति विशिष्ट अतिथि में अभिनव कुमार डीजीपी उपस्थित रहेंगे, वहीं 19 अक्टूबर को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेपाल राजदूत डॉक्टर सुरेंद्र थापा एवं विधायक धर्मपुर विनोद चमोली उपस्थित रहेंगे। वही कार्यक्रम का समापन माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा किया जाएगा एवं माननीय सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के साथ कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक श्री गणेश जोशी जी उपस्थित रहेंगे।

वहीं संस्था के कोषाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी टेकु थापा ने कहा अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों में इस बार देहरादून के लोगों के लिए हम लेकर आए हैं अंतर्राष्ट्रीय गायिका निर्जला गुरुंग, चीज गुरुंग एवं दृष्टिहीन गायिका मंदिरा थापा। यह सभी कलाकार अपने-अपने क्षेत्र के बहुत ही लोकप्रिय एवं प्रसिद्धि प्राप्त कलाकार हैंl वही आप लोगों के लिए हम नेपाल की संस्कृति प्रस्तुति का भी आयोजन कर रहे हैं जिसमें नेपाल की महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में आपको नेपाल की संस्कृति एवं संस्कार से परिचित कराएंगे।

प्रेस वार्ता में में वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा , वरिष्ठ उपाध्यक्षउर्मिला तामाङ ,उपाध्यक्ष- सूर्य बिक्रम शाही , महासचिव- विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेकु थापा, सचिव- देविन शाही,सह-सचिव आशु थापा, सांस्कृतिक सचिव देवकला दीवान,सह सांस्कृतिक सचिव करमिता थापा, संगठन मंत्री लोकेश बन, सोनु गुरूगं, ज्योति राना, सोना शाही , एन बी थापा , बुद्धेश राई,यामु राना, मीन गुरुंग , बबिता गुरुंग, सुरेश राई , तुला राना, अनीता प्रधान, नरेंद्र थापा एवं पूरन बहादुर थापा मौजूद रहे।