रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के नैसर्गिक सौन्दर्य के साथ ही सासहित पर्यटन के साथ ही रोजगार को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना एवं सोल ऑफ स्टील के संयुक्त सहयोग से एक वॉटर राफ्टिंग अभियान का शुभारंभ किया गया। अलकनंदा तट पर 26 सदस्यीय राफ्टिंग दल को 6 गिरनेडियर के कमांडिंग आफिसर कर्नल हितेश वशिष्ट ने झंडी दिखाकर रवाना किया। आर्मी केंट में आयोजित कार्यक्रम में इस अभियान के उद्देश्य और साहसिक एवं एडवेंचर को बढ़ावा देने को लेकर सेना के अधिकारी एवं सोल ऑफ स्टील के सदस्यों द्वारा विचार रखे गए। जबकि इसके बाद अलकनंदा नदी तट पर जवाड़ी बाईपास में 6 ग्रिनेडियर के सीओ कर्नल हितेश वशिष्ट ने दल को फ्लेग ऑफ कर रवाना किया। उन्होंने दल को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यूएस रावत ने कहा कि उत्तराखंड में रिर्वस पलायन के साथ ही यहां साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया गया। युवा पहाड़ के प्रति आकर्षित हों इसी धारणा से इस अभियान को किया गया। वडी हिकर्स एंडवेंटर एंड वाटॅर स्पोर्ट के सीईओ राकेश सजवाण ने बताया कि दल रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश रायवाला तक राफ्टिंग करेगा।
पहले दिन शुक्रवार को श्रीनगर में विश्राम किया गया जबकि इसके बाद देवप्रयाग, कोडियाल होते हुए ऋषिकेश और रायवाला पहुंचेगा। यह दूरी पांच दिनों में तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि दल में दो विदेशी सहित असम, उत्तराखंड, यूपी, गुजरात, पंजाब, दिल्ली आदि राज्यों के करीब 26 प्रतिभागी शामिल थे। इस मौके पर 6 ग्रिनेडियर के सीओ कर्नल हितेश वशिष्ट, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यूएस रावत, डीएफओ रुद्रप्रयाग अभिमन्यु, एसडीएम आशीष घिल्डियाल, वडी हेकर्स के सीईओ राकेश सजवाण, इंस्टेक्टर अंशुल, पंतजलि के सदस्य, भूतपूर्व सैनिक, स्कूली छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे।