Home देहरादून सीएम धामी का जनता मिलन महज पब्लिसिटी स्टंट: हरीश रावत

सीएम धामी का जनता मिलन महज पब्लिसिटी स्टंट: हरीश रावत

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनता मिलन को पब्लिसिटी स्टंट करार दिया। इंटरनेट मीडिया पर अपनी वीडियो पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री के जनता मिलन कार्यक्रम को लेकर सवाल दागे।
उन्होंने कहा कि पौने पांच साल बाद अब सरकार को जनता मिलन की याद आ रही है। चंद घंटे के इस कार्यक्रम को इवेंट मैनेजमेंट की तरह कराया गया है, ताकि प्रचार में इसका उपयोग किया जा सके। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री का दायित्व है कि वह हफ्ते में दो-तीन जनता मिलन कार्यक्रम करें, ताकि जनता को परेशानियों से निजात दिलाई जा सके।हरीश रावत ने ये भी कहा है कि जनता को केवल इवेंट मैनेजमेंट का हिस्सा नहीं बनाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री का जनता से लगाव नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए रात्रि में भी जनता से मुलाकात का सिलसिला जारी रखा था। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) ने प्रदेश के पर्यटक स्थलों को स्वच्छ बनाने के लिए 16 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा शुरू करने का निर्णय लिया है। इस दौरान स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए होटल, गेस्ट हाउस, रेस्तरां व होम स्टे संचालकों के अलावा गैर सरकारी संगठन, शहरी नगर निकाय यूटीडीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version