Home उत्तराखंड सीएम धामी ने उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि...

सीएम धामी ने उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की

CM Dhami paid tribute to the martyrs of Uttarakhand state movement
CM Dhami paid tribute to the martyrs of Uttarakhand state movement

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को शहीद स्थल कचहरी, देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।   मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड राज्य प्राप्ति के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी राज्य आन्दोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने नये राज्य के लिए अनेक सपने देखे थे। उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखंड राज्य बनाने की दिशा में राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उत्तराखण्ड को देश का आदर्श राज्य बनाने की दिशा में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। जन अपेक्षाओं के अनरूप उत्तराखण्ड का विकास किया जा रहा है।