देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सहस्त्रधारा क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न आपदाग्रस्त क्षेत्रों का मौके पर पहुंच कर निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने सहस्त्रधारा क्षेत्र के अस्थल में पुल निर्माण, मझाड़ा गांव में वर्ल्ड बैंक द्वारा 2 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित क्षतिग्रस्त पुल और बांडावली, किशनपुरी में क्षतिग्रस्त मार्ग का निरीक्षण किया। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं और निर्माण कार्य पूरा होने तक वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने को निर्देशित किया है। ग्रामीणों की शिकायत पर कैबिनेट मंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न करने तथा किसी प्रकार की अनियमितता न होने देने के सख्त निर्देश गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरुद्ध सख़्त करवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सदस्य अस्थल वीर सिंह चौहान, ए.डी.एम गिरीश चंद गुडवंत, उप जिलाधिकारी रामगोपाल बिनवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरज थापा, वन क्षेत्राधिकारी शिव प्रसाद गैरोला, मंडल महामंत्री नारायण सिंह राणा, सिंचाई विभाग, जलसंस्थान, जलनिगम, विद्युत विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।