Blood donor Shiromani Anil Verma of Red Cross Society was appointed nodal officer by Secretary Dr. R. Rajesh Kumar: उत्तराखंड शासन के सचिव चिकित्सा , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डाॅ० आर राजेश कुमार ने प्रदेश में डेंगू के बढ़ते जा रहे प्रकोप पर प्रभावी लगाम लगाने तथा ब्लड बैंकों द्वारा रक्त की सतत् आपूर्ति करने के उद्देश्य से जिला रेडक्रास सोसायटी के प्रबन्धन समिति सदस्य रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
प्रतिदिन बढ़ते डेंगू संक्रमित मामलों को दृष्टिगत रखते हुए सचिवालय स्थित स्वास्थ्य सचिव डॉ० आर राजेश कुमार के कार्यालय में डेंगू नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम उठाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों व स्वैच्छिक संस्थाओं के अधिकारियों की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था।
स्वास्थ्य सचिव डॉ० राजेश कुमार ने श्री अनिल वर्मा को निर्देशित किया कि वे डेंगू नियंत्रण हेतु इस कार्यक्रम से जुड़ीं विभिन्न एजेंसियों से कंट्रोल रूम के माध्यम से सम्पर्क स्थापित करें । साथ ही डेंगू से सुरक्षा हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाएं ।
डेंगू से संक्रमित गंभीर मरीजों को चढ़ाए जाने वाले प्लेटलेट्स की बढ़ती मांग की आपूर्ति हेतु ब्लड बैंकों द्वारा और अधिक तेजी से जंबो पैक तैयार किये जाएं । इसके साथ ही ब्लड बैंकों को सतत् रक्त की सप्लाई हेतु रक्तदान शिविरों के आयोजन हेतु स्वैच्छिक रक्तदाताओं तथा स्वयंसेवी संस्थाओं का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सेवाएं ली जाएं।
बैठक में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ० विनीता शाह, निदेशक शिक्षा डाॅ० आशुतोष सयाना, सी०एम०ओ० डॉ० संजय जैन, निदेशक एसबीटीसी डॉ०अजय नागरकर, कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप हटवाल एनएचएम के आई० ई० सी० अधिकारी अनिल सती, चेयरमैन जिला रेडक्रास सोसायटी डॉ० एम० एस० अंसारी,नरेश विरमानी संयोजक संत निरंकारी मंडल, एस लारेन्स होप संस्था, अवधेश सक्सेना बालाजी सेवा संस्थान, शिवम् बहुगुणा व राहुल बहुगुणा – टीम वारियर्स, केदार जोशी लक्ष्य फाऊंडेशन, मोहित सेठी रक्तवीर संस्था हेमलता सती ग्रामीण किसान विकास सोसायटी , प्रमिला रावत मिशन फाॅर अनाथ डेवलपमेंट सहित अनेक अधिकारी व स्वैच्छिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।