Home उत्तराखंड Blankets distributed to the needy: जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

Blankets distributed to the needy: जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

Blankets distributed to the needy
Blankets distributed to the needy

Blankets distributed to the needy: कोटद्वार।आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट के तत्वावधान और ट्रस्ट के सचिव कैप्टन पी एल खंतवाल (सेनि) व शिक्षक दीपक जदली के सहयोग भाबर क्षेत्र के उदयरामपुर नयाबाद, पदमपुर, कौड़िया व झूला बस्ती के 25 जरूरतमंद मजदूरों को कम्बल वितरित किये गए। इस अवसर पर शिक्षक दीपक जदली ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नही है, हमें अपनी आय का छोटा सा भाग दीन दुखियों की सेवा में समर्पित करना चाहिए। ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ने कहा कि ट्रस्ट हमेशा ही सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाता आया है, जो भविष्य में भी जारी रहेगा। इस दौरान मोहन सिंह भारती, बचन सिंह गुसाईं, शूरबीर खेतवाल, अजय नेगी व सुदीप बौंठियाल आदि मौजूद रहे।