विकासनगर(आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुवार को विकासनगर शहरी मंडल के तत्वावधान में प्राचीन शिवमंदिर विकासनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। एक यूनिट रक्त देकर हम कई लोगों का जीवन बचा सकते हैं। कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सेवा पखवाड़े को सफल बनाने की अपील की। मंडल अध्यक्ष विपुल मुसला ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया। रक्तदान करने वालों में जिला महामंत्री विनोद कश्यप, मंडल महामंत्री शुभम गर्ग, विजय बिंजोला, आयुष, पम्मी राणा, बिंदिया शर्मा, ऋतु ठाकुर, राकेश जायसवाल, गिरीश सप्पल, रोशन नेगी, हरीश अरोड़ा, मन्नु जैन, नीरज ठाकुर, नवाब, राहुल शर्मा, तेजेंद्र सिंह, रेखा सिंह, जयंती पटवाल, प्रवेश, असलम, मोमिन, विजेंद्र आदि मौजूद रहे।