Home उत्तराखंड बीआईएस निदेशक सौरभ तिवारी ने की राज्यपाल से भेंट

बीआईएस निदेशक सौरभ तिवारी ने की राज्यपाल से भेंट

BIS Director Saurabh Tiwari met the Governor
BIS Director Saurabh Tiwari met the Governor

देहरादून(आरएनएस)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से गुरुवार को राजभवन में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के निदेशक सौरभ तिवारी ने भेंट कर उत्तराखण्ड में चलाए जा रहे अभियान और कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो गुणवत्ता, मानकीकरण और उपभोक्ता सुरक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने बीआईएस के कार्यों की सराहना करते हुए इसे उद्योगों, उपभोक्ताओं और शिक्षण संस्थानों के साथ अधिक व्यापक स्तर पर जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। राज्यपाल ने कहा बीआईएस विभिन्न विभागीय अधिकारियों, ग्राम प्रधानों, स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों को भी मानकों के महत्व के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें जिससे सभी लोग इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।
राज्यपाल ने कहा कि बीआईएस को स्थानीय उत्पादों, विशेष रूप से उत्तराखण्ड के जैविक और पारंपरिक उत्पादों, को मानक प्रदान करने के लिए काम करना चाहिए। यह कदम उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने और उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में पहचान दिलाने में सहायक होगा। उन्होंनें महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के मानकीकरण, गुणवत्ता और वैल्यू एडिशन में सहयोग करने को भी कहा। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक श्याम कुमार भी उपस्थित रहे।