Home उत्तराखंड दो लोगों से मोबाइल छीनकर बाइक सवार फरार, केस दर्ज

दो लोगों से मोबाइल छीनकर बाइक सवार फरार, केस दर्ज

देहरादून। राजधानी दून में अलग-अलग दो घटनाओं में बाइक सवार युवक राहगीरों से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के अनुसार, पहले मामले में सार्थक कुंवर निवासी तिलवाड़ा रुद्रप्रयाग ने तहरीर में बताया कि शनिवार को देहरादून में विस्टा एकेडमी के समीप समान खरीदने जा रहा था। इस दौरान फोन उनके हाथ पर था। आरोप है कि बाइक सवार दो युवक पीछे से आए और हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गए। उन्होंने बताया की बाइक सवारों में मुंह पर कपड़ा बांधा था। दूसरा मामला नीतू निवासी खुडबुडा मौहल्ला कोतवाली नगर ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वो अपने घर से दवाई लेने के लिए जा रही थी। इस दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया और हाथ पर पकड़ा मोबाइल छीनकर भाग गए। जब तक वो कुछ समझ पाती बाइक सवार दूर निकल गए थे। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों मामले में केस दर्ज कर लिया है।