Home उत्तराखंड बीएससी वानिकी के छात्रों ने किया एफटीआई का भ्रमण

बीएससी वानिकी के छात्रों ने किया एफटीआई का भ्रमण

B.Sc. Forestry students visited FTI
B.Sc. Forestry students visited FTI

हल्द्वानी।  उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के विज्ञान भवन में चल रही बीएससी वानिकी विषय की कार्यशाला के दौरान रविवार को छात्रों ने वन विभाग के अनुसंधान संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण किया। सहायक प्राध्यापक डा. कृष्ण कुमार टम्टा ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण के दौरान शिक्षार्थियों को संस्थान के रामायण वाटिका, पुलवामा शहीद वाटिका, आर्बोरेटम, औषधीय पौधशाला तथा इंटरप्रिटेशन सेंटर का भ्रमण कराया गया जहां पर वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह बिष्ट ने शिक्षार्थियों का स्वागत करते हुए संस्थान का भ्रमण कराते हुए विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों एवं वृक्षों की पौधशाला, संग्रहालय, कैक्टस गार्डन, रामायण वाटिका, शहीद वाटिका तथा उनके सरंक्षण की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

Exit mobile version