Home उत्तराखंड चिक वॉक इंडिया कैंपेन के तहत लोगों में लगाए गए कृत्रिम अंग

चिक वॉक इंडिया कैंपेन के तहत लोगों में लगाए गए कृत्रिम अंग

Artificial limbs fitted to people under Chick Walk India campaign
Artificial limbs fitted to people under Chick Walk India campaign

हरिद्वार। चिक वॉक इंडिया कैंपेन के तहत सौ लाभार्थियों को निजी तरीके से बनाए गए कृत्रिम अंग दान दिए गए। केविनकेयर और फ्रीडम ट्रस्‍ट की ओर से हरिद्वार, भगवानपुर, लक्‍सर और रुड़की के आसपास के इलाके में कैंपेन चलाया जा रहा है। मुख्‍य अतिथि केविनकेयर की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर आनंदा शालिनी और फ्रीडम ट्रस्‍ट की एक्‍जीक्‍यूटिव बोर्ड मेंबर ऊषा भारद्वाज की मौजूदगी में लोगों को यह अंग लगाए गए। बताया कि पहले देश के विभिन्न क्षेत्रों में 850 लोगों की पहचान कर उन्‍हें इसका लाभ दिया गया है।