रुद्रपुर(आरएनएस)। चंडीगढ़ में हुए नेशनल गेम आर्म रेसलिंग में गदरपुर के युवाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इशमें गदरपुर वार्ड एक निवासी दीपक माथुर के पुत्र अनुराग माथुर ने गोल्ड मेडल, रितिक राजपूत ने सिल्वर, आवेद अली और उदय वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। गुरुवार को भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना ने विजयी खिलाड़ियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान निवर्तमान सभासद मनोज गुम्बर, अश्विनी कुमार, किशन गुप्ता, आकाश कोचर, मिंटू रस्तोगी आदि रहे।