Home उत्तराखंड शहर के सभी डिवाइडर अब रेलिंग युक्त होंगे: बत्रा

शहर के सभी डिवाइडर अब रेलिंग युक्त होंगे: बत्रा

शहर के सभी डिवाइडर अब रेलिंग युक्त होंगे: बत्रा

रुड़की। नगर के सभी डिवाइडर अब रेलिंग युक्त होंगे। करीब सवा करोड़ की लागत से होने वाले इस कार्य का उद्घाटन विधायक प्रदीप बत्रा ने मालवीय चौक से किया। उन्होंने कहा कि इस कार्य से जहां शहर का सौंदर्यीकरण बढ़ेगा वहीं, दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगेगी। मालवीय चौक पर उद्घाटन के दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रुड़की को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में यह एक पहल है। बताया कि सेना अस्पताल तिराहे से गणेशपुर होते हुए रामनगर तक, मालवीय चौक से रेलवे स्टेशन तक और नहर के बाएं किनारे पर गणेशपुर पुल से लेकर निगम पुल तक लोहे की रेलिंग लगाई जाएगी। कहा कि इस कार्य से दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी।

Exit mobile version