Home उत्तराखंड हल्द्वानी के अखिलेश नेवी में बने फ्लाइंग ऑफिसर

हल्द्वानी के अखिलेश नेवी में बने फ्लाइंग ऑफिसर

Akhilesh of Haldwani became a flying officer in the Navy
Akhilesh of Haldwani became a flying officer in the Navy

हल्द्वानी। लोहरिया साल मल्ला के दुर्गा नगर निवासी अखिलेश गोस्वामी को राष्ट्रपति कमीशन मिलने के बाद भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया गया है। अखिलेश के पिता राजेंद्र नाथ गोस्वामी ने बताया कि अखिलेश ने सैनिक स्कूल घोडाखाल से 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की। इसके बाद पहले ही प्रयास में एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट ( एएफसीएटी) की परीक्षा पास कर भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग कैडेट बने। 15 जून 2024 को वायुसेना अकादमी डुंडीगल, हैदराबाद में समीक्षा अधिकारी एयर चीफ मार्शल, वीआर चौधरी की निगरानी में प्रशिक्षण के बाद उन्हें के सफल समापन पर उन्हें राष्ट्रपति कमीशन प्रदान किया गया। अखिलेश के पिता युनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं और उनकी मां ग्रहणी हैं।