Home उत्तराखंड आईशा एसजीआईएफ खो-खो के लिए चयनित

आईशा एसजीआईएफ खो-खो के लिए चयनित

नई टिहरी(आरएनएस)। केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी की कक्षा 9वीं की छात्रा आइशा गैरोला का खो-खो एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) के लिए चयन हुआ है। वह केंद्रीय विद्यालय संगठन की टीम से प्रतिभाग करेंगी। आइशा के चयन पर उनके पिता हरीश गैरोला सहित स्कूल प्रबंधन ने खुशी जताई है। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप चंद्र थपलियाल ने बताया कि आइशा 21 से 24 दिसम्बर तक अयोध्या में होने वाली खो-खो एसजीएफआई प्रतियोगिता में भाग लेंगी। बताया कि केवि संगठन की सितम्बर माह में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब में हुई नेशनल लेवल प्रतियोगिता में देहरादून संभाग की टीम से हिस्सा लेते हुए अपनी टीम को गोल्ड मेडल दिलाने में मदद की थी। जिसके बाद उनके इस प्रदर्शन से उक्त महत्वपूर्ण प्रतियोगिता के चयन हुआ है। स्कूल के व्यायाम प्रशिक्षक राकेश कैंतुरा ने बताया कि आइशा में एक बेहतरीन एथलीट के सभी गुण हैं। उनका भविष्य काफी उज्जवल है।