हरिद्वार(आरएनएस)। शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की नौ बाइकों के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले बुधवार को बहादराबाद में भी चोरी की 12 मोटर साइकिल और दो स्कूटर पुलिस ने बरामद किए थे। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि एक दिसंबर को प्रशासनिक मार्ग पर रोड़ीबेल वाला में पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक युवक को मोटर साइकिल के साथ पकड़ा गया। पड़ताल करने पर खुलासा हुआ कि मोटर साइकिल शहर कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई थी। कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह वाहन चोरी के धंधे में लिप्त है। आरोपी की निशानदेही पर आठ मोटर साइकिल लालजीवाला स्थित झोपड़ी से बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमित चौहान उर्फ भोला पुत्र रामकुमार निवासी घिस्सुपुरा थाना पथरी बताया था। आरोपी ने सिड़कुल, बहादराबाद और ज्वालापुर से वाहन चोरी करने की कबूल की है।