Home उत्तराखंड शहर के व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम से की मुलाकात

शहर के व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम से की मुलाकात

A delegation of city traders met the CM
A delegation of city traders met the CM

हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। उन्होंने सीएम से कहा कि कांवड़ मेले के दौरान व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों को कोई परेशानी न हो। सीएम ने आश्वस्त किया कि व्यापारियों और आम लोगों को किसी भी प्रकार समस्या नहीं होगी।
सीएम ने व्यापारियों की ओर से शासन प्रशासन को लगातार सहयोग देने पर उन्हें बधाई दी। उनका स्वागत करने वालों में प्रदेश सचिव विजय शर्मा, जिला महामंत्री संजीव नैय्यर, शहर अध्यक्ष राजीव पराशर, शहर महामंत्री अमन शर्मा, शहर कोषाध्यक्ष राम अरोड़ा, जिला युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा, जिला संयुक्त महामंत्री राजेश पुरी, जिला उपाध्यक्ष विपीन शर्मा, शहर व्यापार मंडल के मुख्य संयोजक कमल बृजवासी, संयोजक प्रदीप कालरा, शहर उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा, नागेश वर्मा, प्रदीप अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, रिंकू सुखीजा, राजेश खुराना, बलकेश राजोरिया उपस्थित रहे।