Home उत्तराखंड 6.4 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

6.4 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

पुलभट्टा पुलिस ने 6.4 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है। बीती 23 मार्च सायं पुलभट्टा पुलिस बंगाली कॉलोनी, सिरौलीकलां रेलवे फाटक के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने मोटर साइकिल सवार को रोक कर उसकी तलाशी ली। पुलिस ने उसके पास से 6.4 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपी ने अपना नाम पूरन सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र दलवीर सिंह उर्फ अंग्रेज सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा बताया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बहेड़ी क्षेत्र से स्मैक लाकर किच्छा, पुलभट्टा में बेचता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है।