Home उत्तराखंड चैकिंग अभियान बंद, थमने का नाम नहीं ले रही ओवर लोडिंग

चैकिंग अभियान बंद, थमने का नाम नहीं ले रही ओवर लोडिंग

जौनसार बावर में ओवरलोडिंग की थमने का नाम नहीं ले रही है। बदहाल विभिन्न मोटर व संपर्क मार्गो पर धड़ल्ले से ओवरलोड यूटीलिटी व छोटे वाहन दौड़ रहे हैं। इन दिनों दीपावली अवकाश के चलते तहसील प्रशासन और परिवहन विभाग की ओर से चेकिंग अभियान न चलाने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
चकराता के बायला में हुए सड़क हादसे के बाद परिवहन विभाग सक्रिय हुआ और करीब एक सप्ताह तक परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जौनसार के विभिन्न संपर्क मार्गों पर गहन चैकिंग अभियान चलाया। लेकिन दीपावली अवकाश पर चैकिंग अभियान बंद होने के बाद यहां की सड़कों पर पुराना नजारा देखने को मिल रहा है। रविवार को कोटी-इच्छाड़ी मोटर मार्ग, कालसी-चकराता मोटर मार्ग, साहिया-क्वानू मोटर मार्ग, साहिया-समाल्टा मार्ग पर कई वाहन मानक से अधिक सवारियों को लेकर गुजरते हुए देखे गए। यहां बसों का संचालन नहीं होने के कारण लोगों को मजबूरी में छोटे यात्री वाहनों की छतों पर बैठकर सफर करना पड़ता है। प्रशासन जनजातीय क्षेत्र में आवागमन के साधन बढ़ाने में कोई रुचि नहीं दिखा रहा, जिससे यहां ओवरलोडिंग की समस्या बढ़ रही है। जौनसार बावर में विभिन्न रूटों पर परिवहन निगम और प्राइवेट बसों का टोटा है। संयुक्त उत्तर प्रदेश के दौरान जौनसार बावर के लिए 65 बसों के परमिट थे। राज्य बनने के बाद बसों की संख्या बढ़नी चाहिए थी, लेकिन वर्तमान समय में यहां सिर्फ चार बसों का संचालन हो रहा है। स्थानीय निवासी मोहन लाल शर्मा, प्रताप सिंह, भूपाल सिंह, सुंदर चौहान, जवाहर सिंह, स्वराज सिंह, विमला देवी, अमर सिंह का कहना है कि मार्गों पर यात्री बसों का संचालन नहीं होने से ओवरलोडिंग की समस्या बरकार है। ग्रामीणों के सामने सीमित छोटे वाहनों में ही सफर कर गंतव्य तक पहुंचाना मजबूरी बनी रहती है। उधर, एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि दीपावली अवकाश समाप्त होते ही ओवर लोडिंग रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।